बिहार चुनाव में खलबली ! CM हाउस के बाहर JDU विधायक का धरना

JDU विधायक गोपाल मंडल समर्थकों के साथ सीएम हाउस के बाह धरने पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि, 'उनकी टिकट काटने की साजिश हो रही है।

बिहार चुनाव में खलबली ! CM हाउस के बाहर JDU विधायक का धरना
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Oct 14, 2025, 10:27:00 AM

NDA में सीट शेयरिंग हो गई है। बावजूद इसके गठबंधन में खींचतान जारी है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9 सीटों के बंटवारे से नाराज बताए जा रहे हैं।

जदयू ने इन सीटों को लेकर बीजेपी से फिर विचार करने की मांग की है। इस बीच सीएम नीतीश ने आज 12 बजे मुख्यमंत्री आवास में मीटिंग बुलाई है। बताया जा रहा है कि, आज शाम को NDA की जॉइंट पीसी हो सकती है

संभावना जताई जा रही है कि विवाद को शांत करने के लिए अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद आज यानी मंगलवार को पटना आ सकते हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

बताया जाता है कि इनमें से कई सीटें पहले लोजपा (रामविलास) के खाते में दी गई थीं, जिससे जदयू असंतुष्ट है। नीतीश कुमार चाहते हैं कि जिन इलाकों से उनकी पार्टी परंपरागत रूप से मजबूत रही है, वहां से उम्मीदवार वही पार्टी उतारे।

इधर, JDU विधायक गोपाल मंडल समर्थकों के साथ सीएम हाउस के बाह धरने पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि, 'उनकी टिकट काटने की साजिश हो रही है। सीएम हाउस में कुछ लोग बैठे हुए हैं जो उन्हें बेटिकट करना चाहते हैं।