बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने देर रात अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 6 कैंडिडेट्स के नाम हैं। चौथी लिस्ट में 3 मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। वाल्मीकि नगर से पार्टी ने सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा को टिकट दिया है। सिकंदरा से विनोद चौधरी पर पार्टी ने भरोसा जताया है। इसके साथ ही कहलगांव से प्रवीण सिंह कुशवाहा को कैंडिडेट घोषित किया है।
वहीं अररिया से अबिदुर रहमान, अमौर से जलील मस्तान और बरारी से ताकीर आलम को टिकट मिला है।
18 अक्टूबर को कांग्रेस ने कैंडिडेट्स की तीसरी लिस्ट जारी की थी। इसमें 5 उम्मीदवारों के नाम हैं। इसमें नरकटियागंज से शाश्वत केदार पांडे, किशनगंज से मोहम्मद कमरुल हुडा, पूर्णिया से जितेंद्र यादव, गया टाउन से मोहन श्रीवास्तव और कस्बा से मोहम्मद इरफान आलम को टिकट दिया गया है।
इससे पहले 17 अक्टूबर को कांग्रेस ने सिर्फ जाले सीट से राजद के नेता ऋषि मिश्रा को उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया था।
वहीं 16 अक्टूबर की रात कांग्रेस ने 48 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की थी। उम्मीदवारों में 10 ओबीसी, 9 दलित, 8 भूमिहार, 6 ब्राह्मण, 5 राजपूत, 4 यादव, 4 मुस्लिम, तथा 1-1 आदिवासी और ईबीसी शामिल हैं।