बगहा में गुरुवार को अमित शाह सभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, कि लालू जी ने बिहार में नरसंहार पर नरसंहार किए। लालू जी के बेटे शहाबुद्दीन जिंदाबाद के नारे लगाते हैं। किसी की हिम्मत नहीं है जो जीविका दीदियों से 10-10 हजार रुपए वापस ले ले। हमारी सरकार आने दीजिए हम उन्हें 2 लाख रुपए देंगे।
लालू यादव एंड कंपनी आ गई तो वो घुसपैठिया घुसाओ बोर्ड बना देंगे। इन लोगों ने देश में घुसपैठियों को बढ़ावा दिया। सोनिया-लालू की सरकार में आए दिन झगड़े होते थे।
हमारी सरकार ने आतंकियों को सबक सिखाया। हमने उन्हें घर में घुसकर मारा। अब आतंकियों ने गलती की तो गोली का जबाव गोले से देंगे। ये गोला विदेश में बना नहीं होगा। मेरी बिहार की धरती पर बना होगा। मुझे बताओ ये कट्टा लहराने वाली सरकार चाहिए या पाकिस्तान पर गोला बरसाने वाली सरकार चाहिए। अगर गोला बरसाने वाली सरकार चाहिए तो NDA को लाइए।
लालू जी जी ने भी काफी कुछ किया है। उन्होंने चारा घोटाला किया, लैंड फॉर जॉब स्कैम किया, होटल बेचने का घोटाला, अलकतरा घोटाला किया। नरसंहार करने का काम भी किया