सीतामढ़ी बॉर्डर पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नेपाल से लाया जा रहा एक क्विंटल गांजा जब्त

सीतामढ़ी बॉर्डर पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नेपाल से लाया जा रहा एक क्विंटल गांजा जब्त

सीतामढ़ी बॉर्डर पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नेपाल से लाया जा रहा एक क्विंटल गांजा जब्त
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Nov 17, 2025, 3:17:00 PM

सीतामढ़ी जिले में भारत-नेपाल सीमा के पास पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में सुरसंड थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की एक भारी खेप बरामद की। जानकारी के अनुसार नेपाल से गांजा तस्करी कर चार पहिया वाहन से भारत लाया जा रहा था और इसे आगे दिल्ली भेजने की योजना थी।

सूचना मिलते ही सुरसंड थाना पुलिस ने पठनपुरा गांव के पास घेराबंदी कर संदिग्ध दिल्ली नंबर की कार को रोक लिया। तलाशी के दौरान वाहन से करीब 1 क्विंटल गांजा बरामद हुआ। पकड़ गए मादक पदार्थों की कीमत लगभग 45 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पहचान की कोशिश में जुटी है।