40 लाख गबन के आरोप में श्रीपुर गाहर पश्चिमी पंचायत के मुखिया रमेश मांझी बर्खास्त

40 लाख गबन के आरोप में श्रीपुर गाहर पश्चिमी पंचायत के मुखिया रमेश मांझी बर्खास्त

40 लाख गबन के आरोप में श्रीपुर गाहर पश्चिमी पंचायत के मुखिया रमेश मांझी बर्खास्त
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Dec 04, 2025, 12:59:00 PM

खानपुर प्रखंड के श्रीपुर गाहर पश्चिमी पंचायत के मुखिया रमेश मांझी को लगभग 40 लाख रुपये की गबन की शिकायत पर पद से हटा दिया गया है। आरोप था कि पंचायत में विकास योजनाओं की राशि बिना किसी कार्य के अवैध रूप से निकाली गई। मामले की जांच के बाद लोक प्रहरी सह आयुक्त, दरभंगा प्रमंडल ने मुखिया को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त करने का आदेश जारी कर दिया।

इसके साथ ही पंचायत सचिव के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है। यह पूरी कार्रवाई पंचायत के ही निवासी वैद्यनाथ राय द्वारा की गई शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें योजनाओं में बड़े पैमाने पर अनियमितता और धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया था।