बिहार के कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला हो गया. इसी क्रम में अरवल जिले को भी नयी पुलिस अधीक्षक मिली है. आईपीएस नवजोत सिमी को अरवल का एसपी नियुक्त किया गया है. इससे पहले वह बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-19 की समादेष्टा के पद पर बेगूसराय में तैनात थीं. नवजोत सिमी लंबे समय से अलग-अलग पदों पर अपनी सेवाएं देती आ रही हैं.
बिहार कैडर की आईपीएस अधिकारी नवजोत सिम्मी अपनी सख्त कार्यशैली, अनुशासन और फिटनेस को लेकर देशभर में पहचानी जाती हैं. वह 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. नवजोत सिमी को एक तेज-तर्रार और ईमानदार अफसर के रूप में जाना जाता है. इनकी गिनती बिहार की चर्चित महिला आईपीएस अधिकारियों में होती है. फील्ड पोस्टिंग के दौरान आम जनता से सीधे जुड़कर काम करना उनकी कार्यशैली की खास पहचान रही है. आईपीएस नवजोत सिर्फ एक सफल पुलिस अधिकारी ही नहीं, बल्कि युवाओं और खासकर लड़कियों के लिए प्रेरणास्रोत भी हैं.
IPS नवजोत सिम्मी का जन्म पंजाब के गुरदासपुर में 21 दिसंबर 1987 को हुआ था. शुरुआती पढ़ाई-लिखाई ग्रामीण परिवेश में हुई. पिता बैंक में नौकरी करते हैं, जबकि मां गृहणी हैं. पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड से इन्होंने दसवीं की पढ़ाई पूरी की. गुरदासपुर के सरकारी स्कूल से ही इन्होंने 11वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी की. बचपन से ही इन्होंने डॉक्टर बनने का सपना देखा था. लुधियाना के बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज से BDS की डिग्री प्राप्त की. इस तरह वो सबसे पहले दांत की डॉक्टर बनी.
आगे वह एमडीएस की तैयारी कर रही थीं और प्रवेश परीक्षा में सफल भी हो गई थीं, लेकिन आर्थिक कारणों के चलते एमडीएस में दाखिला नहीं ले सकीं। यह उनके जीवन का एक कठिन दौर था, लेकिन उन्होंने हार मानने के बजाय अपने भविष्य को नई दिशा देने का फैसला किया। यहीं से उनके जीवन में सिविल सेवा की राह खुली।
नवजोत सिमी ने पहली बार 2016 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा दी। इस प्रयास में वह इंटरव्यू तक पहुंचीं, लेकिन अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह नहीं बना सकीं। यह उनके लिए बड़ा झटका था, लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और दोबारा पूरी मेहनत और आत्मविश्वास के साथ तैयारी शुरू की। अपनी कमियों को सुधारते हुए उन्होंने 2017 में यूपीएससी परीक्षा पास की और 735वीं रैंक हासिल कर आईपीएस अधिकारी बनीं।
यूपीएससी में सफलता के बाद उनकी ट्रेनिंग हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में हुई। यहां उन्होंने पुलिस सेवा के व्यावहारिक और सैद्धांतिक पहलुओं को गहराई से सीखा। ट्रेनिंग के दौरान भारत दर्शन कार्यक्रम के तहत देश के अलग-अलग हिस्सों की यात्रा का मौका भी मिला। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग पटना में बतौर एएसपी हुई, जहां से उनके आईपीएस करियर की शुरुआत हुई।
नवजोत सिमी के पति तुषार सिंगला बिहार कैडर के 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह पहले बंगाल कैडर में थे, बाद में उन्होंने अपना कैडर बिहार में बदलवाया। फिलहाल तुषार सिंगला बेगूसराय के जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। नवजोत सिमी और तुषार सिंगला की शादी वर्ष 2020 में हुई थी। दोनों को प्रशासनिक सेवाओं का “पावर कपल” माना जाता है। दोनों पति-पत्नी की पोस्टिंग हाल तक बेगूसराय में एक साथ रही है। इस दंपती का एक बेटा भी है।