चौंकाने वाला खुलासा: बैंक अधिकारी के चावल गोदाम से 40 लाख नकद बरामद, संपत्ति देख EOU हैरान!

पटना में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के विकास पदाधिकारी भावेश कुमार सिंह के पटना और गोपालगंज के 6 ठिकानों पर रेड मारी है

चौंकाने वाला खुलासा: बैंक अधिकारी के चावल गोदाम से 40 लाख नकद बरामद, संपत्ति देख EOU हैरान!
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Dec 12, 2025, 5:45:00 PM

पटना में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के विकास पदाधिकारी भावेश कुमार सिंह के पटना और गोपालगंज के 6 ठिकानों पर रेड मारी है। बिहटा स्थित भावेश कुमार के राइस मिल से 40 लाख कैश बरामद किया गया है।

वहीं पटना के आवास से भी कैश-ज्वेलरी जब्त की है। पटना में रेड के दौरान EOU की टीम भावेश से पूछताछ करती रही। इस दौरान टीम ने बेड से बैग निकलवाकर भी उसे चेक किया।

जानकारी के मुताबिक भावेश कुमार का पैतृक घर गोपालगंज में है। वहां उनके नाम से एक पेट्रोल पंप है। टीम ने पेट्रोल पंप पर भी दबिश दी।

EOU के मुताबिक भावेश कुमार सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था। शुरुआती जांच में उनकी आय से 60 प्रतिशत अधिक संपत्ति की जानकारी मिली है। फिलहाल, छापेमारी जारी है और अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों सहित अन्य संपत्तियों की जांच की जा रही है।

भावेश कुमार के बड़े भाई और पूर्व मुखिया राजेश सिंह ने बताया कि, EOU की टीम ने पेट्रोल पंप की जांच की। सेल का रिकॉर्ड चेक किया, लेकिन उन्हें कोई गड़बड़ी नहीं मिली। चुनाव आने वाला है। पंचायत की जनता मेरे साथ है। मुझे फंसाने के लिए ये सब करवाया गया है।