बिहार में गूंजेगी शारदा सिन्हा की विरासत, गायिका के नाम पार्क व पति के नाम सड़क को मंज़ूरी

अब पटना में प्रसिद्ध लोकगायिका स्वर्गीय डॉ. शारदा सिन्हा के नाम पर पार्क का निर्माण होगा। इसके अलावा सरकार ने उनके पति के नाम पर सड़क बनाने का भी फैसला किया है

बिहार में गूंजेगी शारदा सिन्हा की विरासत, गायिका के नाम पार्क व पति के नाम सड़क को मंज़ूरी
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Dec 16, 2025, 9:21:00 AM

पटना में शहर के विकास के साथ-साथ अब महापुरुषों और समाज के लिए योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मान देने की दिशा में भी अहम कदम उठाया गया है। पटना नगर निगम और राज्य सरकार के फैसले के तहत राजधानी में कई पार्कों और सड़कों का नामकरण किया गया है, जिससे आने वाली पीढ़ियां इन महान व्यक्तित्वों से प्रेरणा ले सकेंगी।

राजेन्द्रनगर रोड नंबर 6 बी में न्यायाधीश डीपीएस चौधरी और डॉ. एसएस चटर्जी के मकान के सामने स्थित पार्क का नाम प्रसिद्ध लोकगायिका स्वर्गीय पद्मभूषण डॉ. शारदा सिन्हा के नाम पर रखा जाएगा। वहीं, इसी क्षेत्र की सड़क का नाम उनके पति डॉ. ब्रजकिशोर सिन्हा के नाम पर किया जाएगा। इसके अलावा एग्जीबिशन रोड और फ्रेजर रोड को जोड़ने वाली लिंक सड़क अब पद्मभूषण डॉ. दुखन राम मार्ग के नाम से जानी जाएगी।

वार्ड संख्या 44 में केंद्रीय विद्यालय के पास पटना नगर निगम द्वारा निर्मित वाटिका और उसके सामने की सड़क का नाम स्वर्गीय यदुनंदन प्रसाद के नाम पर रखा गया है। वहीं, राजेन्द्रनगर सुपर स्पेशयलिटी नेत्र अस्पताल से सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित रामलोचन पांडेय के आवास तक जाने वाली सड़क को डॉ. ब्रजकिशोर सिन्हा मार्ग का नाम दिया गया है।

वार्ड संख्या 72 में अशोक राजपथ से अनिल कुमार यादव के मकान होते हुए सहदरा चौराहा तक की सड़क वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व पार्षद स्वर्गीय नथुनी राम यादव के नाम से जानी जाएगी। वार्ड 44 की डॉक्टर कॉलोनी में जीवक हार्ट हॉस्पिटल के दक्षिण स्थित पार्क का नाम स्वतंत्रता सेनानी चंद्रमा सिंह के नाम पर रखा गया है।

इसके साथ ही आशियाना–दीघा रोड के बीच की सड़क अब मुन्दर साह पथ कहलाएगी। पाटलिपुत्र कॉलोनी में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा वाले पार्क का नाम अटल पार्क, न्यू पुनाईचक स्थित दानवीर भामा शाह की प्रतिमा वाले पार्क का नाम भामाशाह पार्क और चितकोहरा पंजाबी कॉलोनी के पार्क का नाम गुरु गोविंद सिंह पार्क रखा गया है।

इन नामकरणों से न सिर्फ शहर की पहचान मजबूत होगी, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत को भी नई दिशा मिलेगी।