नये साल के अवसर पर राजधानी पटना में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने विशेष और व्यापक इंतजाम किए हैं। शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों, पार्कों, जू, गंगा पथ और अन्य घूमने-फिरने वाली जगहों पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। प्रशासन ने साफ किया है कि नये साल के जश्न में किसी भी तरह की अव्यवस्था या कानून-व्यवस्था भंग करने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बाइकर्स गैंग पर खास नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए क्यूआरटी और स्पेशल मोबाइल टीम लगातार गश्त करेंगी और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अटल पथ और गंगा पथ पर ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है, ताकि यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके। वहीं सुरक्षा कारणों से गंगा नदी में नावों के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।
डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम और एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने सभी अधिकारियों को नये साल के मौके पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि स्पेशल मोबाइल टीम के माध्यम से सघन पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाए और बाइकर्स गैंग पर नियंत्रण के लिए थानाध्यक्ष और एसडीपीओ स्वयं क्षेत्र में घूमकर निगरानी रखें।
डीएम ने जानकारी दी कि नये साल पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के 104 स्थानों पर वरीय मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में 125 से अधिक मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी तैनात किए गए हैं। जू, इको पार्क, गांधी मैदान, कुम्हरार, हनुमान मंदिर, इस्कॉन मंदिर, नेहरू पथ स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर और पटन देवी मंदिर सहित सभी प्रमुख स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। गांधी सेतु पर भी ट्रैफिक संचालन के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा।
प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना जिला कंट्रोल रूम के नंबर 0612-2219810, 2219234 या डायल 112 पर तुरंत दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके और नये साल का जश्न सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जा सके