महागठबंधन की बैठक के बाद मुकेश सहनी का बड़ा बयान, बोले- शुभ-शुभ बोलो यार, हम ही डिप्टी सीएम बनेंगे

मुकेश सहनी से पूछा कि "डिप्टी सीएम कौन होगा?", तो सहनी ने बिना झिझक कहा- 'ये भी कोई कहने वाली बात है क्या? शुभ शुभ बोलो यार... हम ही सरकार बनाएंगे और हम ही डिप्टी सीएम बनेंगे।'

महागठबंधन की बैठक के बाद मुकेश सहनी का बड़ा बयान, बोले- शुभ-शुभ बोलो यार, हम ही डिप्टी सीएम बनेंगे
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Oct 06, 2025, 9:43:00 AM

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के दलों की अहम बैठक रविवार (5 अक्टूबर) को पटना में तेजस्वी यादव के आवास पर हुई. करीब पांच घंटे चली इस बैठक में सीट बंटवारे से लेकर नेतृत्व तक के मुद्दों पर लंबी चर्चा हुई. बैठक के बाद वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के बयान ने सियासी हलचल बढ़ा दी.

मुकेश सहनी से पूछा कि "डिप्टी सीएम कौन होगा?", तो सहनी ने बिना झिझक कहा- 'ये भी कोई कहने वाली बात है क्या? शुभ शुभ बोलो यार... हम ही सरकार बनाएंगे और हम ही डिप्टी सीएम बनेंगे।'

2 दिनों के भीतर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीट बंटवारे और प्रत्याशियों को लेकर आधिकारिक घोषणा की जाएगी। कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा और कौन सी सीट किस दल के खाते में जाएगी

बैठक शाम 6 बजे शुरू होकर रात 11 बजे तक चली. इसमें राजद की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और सांसद संजय यादव, कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और कृष्णा अल्लावरू, वीआईपी से मुकेश सहनी तथा वामदलों के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में सीट बंटवारे को लेकर कई चरणों में चर्चा हुई और जिन सीटों पर एक से अधिक दलों का दावा था, वहां क्रॉस चेकिंग की गई