माँ थावे के दरबार में लौटी रौनक, विधायक अमरेन्द्र पांडेय ने अर्पित किया सोने का मुकुट

जदयू विधायक अमरेन्द्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने एक ऐसी पहल की, जिसने भक्तों के टूटते विश्वास को फिर से मजबूती दी।

माँ थावे के दरबार में लौटी रौनक, विधायक अमरेन्द्र पांडेय ने अर्पित किया सोने का मुकुट
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Dec 22, 2025, 1:54:00 PM

बिहार के प्रमुख शक्तिपीठों में शामिल गोपालगंज स्थित थावे दुर्गा मंदिर में हाल ही में हुई चोरी की घटना ने लाखों श्रद्धालुओं को गहरे सदमे में डाल दिया। माँ थावे भवानी के दरबार में हुई इस वारदात से न सिर्फ धार्मिक भावनाएं आहत हुईं, बल्कि मंदिर की गरिमा पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया। श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश और चिंता का माहौल देखा गया।

इसी बीच कुचायकोट से जदयू विधायक अमरेन्द्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने एक ऐसी पहल की, जिसने भक्तों के टूटते विश्वास को फिर से मजबूती दी। पांडेय परिवार ने मंदिर में हुई चोरी की भरपाई और माँ थावे भवानी की गरिमा को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से माता को सोने का मुकुट और आभूषण अर्पित करने का निर्णय लिया।

आज, यानी 22 तारीख को, विधायक अमरेन्द्र पांडेय अपने परिवार के साथ माँ थावे के दरबार पहुंचे। विधि-विधान के साथ उन्होंने माता को स्वर्ण मुकुट और गले का हार अर्पित किया तथा पूजा-अर्चना कर माँ भवानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान मंदिर परिसर भक्ति और श्रद्धा के माहौल से सराबोर नजर आया।

विधायक अमरेन्द्र पांडेय ने इस पावन अवसर की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी साझा कीं। उन्होंने लिखा कि नियत तिथि के अनुसार, अपने ज्येष्ठ भाई श्री सतीश पांडेय के साथ माता के श्रृंगार हेतु स्वर्ण मुकुट और हार अर्पित किया गया तथा माँ भवानी की पूजा कर देशवासियों के कल्याण की कामना की गई।

उनकी इस पहल की श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने जमकर सराहना की है। भक्तों का कहना है कि इस कदम ने न सिर्फ मंदिर की गरिमा को पुनः स्थापित किया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि आस्था और श्रद्धा के सामने कोई भी बाधा टिक नहीं सकती।

माँ थावे भवानी की जयकारों के साथ मंदिर परिसर एक बार फिर विश्वास और भक्ति का केंद्र बनता नजर आया।

थावे दुर्गा मंदिर बिहार के सबसे प्राचीन और चमत्कारी शक्तिपीठों में से एक माना जाता है। यहाँ नवरात्रि के दौरान लाखों की भीड़ उमड़ती है और भक्त दूर-दूर से अपनी मन्नतें लेकर माता के दरबार में आते हैं। ऐसे पावन स्थल पर हुई चोरी के बाद विधायक की इस सकारात्मक पहल की पूरे जिले में सराहना हो रही है।