पटना में को-ऑपरेटिव बैंक अधिकारी के घर EOU की रेड, आय से अधिक संपत्ति का मामला

पटना में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आर्थिक अपराध इकाई ने भ्रष्टाचार के गढ़ माने जा रहे एक सरकारी अफसर के घर कार्रवाई की।

पटना में को-ऑपरेटिव बैंक अधिकारी के घर EOU की रेड, आय से अधिक संपत्ति का मामला
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Dec 12, 2025, 12:13:00 PM

पटना में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आर्थिक अपराध इकाई ने भ्रष्टाचार के गढ़ माने जा रहे एक सरकारी अफसर के घर कार्रवाई की। पाटलिपुत्र सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में कार्यरत विकास पदाधिकारी भवेश कुमार सिंह के आवास पर गुरुवार तड़के EOU की टीम ने धावा बोल दिया। कई दिनों की गुप्त निगरानी और पुख्ता सबूतों के बाद की गई इस छापेमारी ने पूरे विभाग में हड़कंप मचा दिया। पटना सहित 5 ठिकानों पर दबिश दी है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई की जा रही है।

पटना के दानापुर गोला रोड में छापेमारी जारी है। वहीं, रूपसपुर इलाके के राम जयपाल नगर में पुष्पक रेसिडेंसी अपार्टमेंट फ्लैट संख्या 203 में पिछले 2 घंटे से छापेमारी जारी है।

EOU सूत्रों के अनुसार, भावेश कुमार सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था। प्रारंभिक जांच में उनकी आय से 60 प्रतिशत अधिक संपत्ति का पता चला है

फिलहाल, छापेमारी जारी है और अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों सहित अन्य संपत्तियों की जांच की जा रही है। इस संबंध में छापेमारी खत्म होने के बाद पूरी जानकारी साझा की जाएगी।