बिहार के एक-दो स्थानों पर अगले तीन दिनों तक सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा। हालांकि जैसे-जैसे दिन चढ़ता जाएगा, वैसे-वैसे आसमान साफ होता जाएगा। हालांकि सुबह और शाम के समय लोगों को ठंड का अहसास होगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तीन-चार दिनों तक विशेष बदलाव होने का पूर्वानुमान नहीं है। इस कारण राज्य का मौसम शुष्क बना रहेगा।
मौसम विभाग ने कहा है कि 22 दिसंबर के बाद बिहार के कुछ जिलों में 'कोल्ड डे' (Cold Day) जैसे हालात बन सकते हैं, जब दिन का अधिकतम तापमान भी सामान्य से काफी नीचे चला जाता है। सारण, भागलपुर, बक्सर, गया, पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी जैसे जिलों में न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। इस स्थिति को देखते हुए, कमजोर और बुजुर्ग लोगों को खास तौर पर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
मौसम में इस बड़े बदलाव और तापमान में गिरावट की मुख्य वजह पश्चिमी हिमालय इलाके में नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का सक्रिय होना है। मौसम विभाग के अनुसार, इस विक्षोभ का सीधा असर 17 दिसंबर के बाद बिहार के मैदानी इलाकों में दिखाई देगा, जिससे ठंड में तेजी से वृद्धि होगी।