एयरपोर्ट्स पर त्राहिमाम जारी, आज भी इंडिगो की 500 फ्लाइट्स कैंसिल, बिहार की 20 फ्लाइट रद्द

इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान सेवाएं सातवें दिन भी प्रभावित रहीं। सोमवार को पटना आने-जाने वाली 18 तथा दरभंगा की दो उड़ानों समेत देशभर में 500 से अधिक उड़ानें रद्द की गईं।

एयरपोर्ट्स पर त्राहिमाम जारी, आज भी इंडिगो की 500 फ्लाइट्स कैंसिल, बिहार की 20 फ्लाइट रद्द
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Dec 09, 2025, 12:15:00 PM

इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान सेवाएं सातवें दिन भी प्रभावित रहीं। सोमवार को पटना आने-जाने वाली 18 तथा दरभंगा की दो उड़ानों समेत देशभर में 500 से अधिक उड़ानें रद्द की गईं। लगातार रद्द हो रही उड़ानों के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी अब तक 827 करोड़ रुपये का रिफंड जारी कर चुकी है।

इंडिगो संकट के चलते पिछले सात दिनों में बिहार के चार हवाई अड्डों (पटना, गया, दरभंगा और पूर्णिया) से आने-जाने वाली 172 उड़ानें रद्द हुईं। इनमें सिर्फ पटना एयरपोर्ट से आने-जाने वाले 146 विमान शामिल हैं।

पटना से स्पाइसजेट के भी दो विमान सोमवार को रद्द रहे। मंगलवार को भी पटना से आने-जाने वाली इंडिगो की 24 जोड़ी विमान रद्द रहेंगे। जिन फ्लाइट को रद्द किया गया, उनके यात्रियों को गंतव्य तक जाने के लिए किराये के रूप में मोटी रकम खर्च करनी पड़ रही है। इंडिगो के काउंटर से यात्रियों को नया टिकट जारी करना बंद है। जो यात्री पहले से टिकट ले चुके हैं, उनके टिकट को कैंसिल या री-शेड्यूल किए जा रहे हैं।