बिहार पुलिस SI भर्ती परीक्षा आज से शुरू, 1799 पदों के लिए 498 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा

बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के 1799 पदों पर बहाली के लिए बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग यानी BPSSC की ओर से आयोजित लिखित परीक्षा आज, 18 जनवरी 2026 से शुरू हो रही है

बिहार पुलिस SI भर्ती परीक्षा आज से शुरू, 1799 पदों के लिए 498 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Jan 18, 2026, 10:14:00 AM

बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के 1799 पदों पर बहाली के लिए बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग यानी BPSSC की ओर से आयोजित लिखित परीक्षा आज, 18 जनवरी 2026 से शुरू हो रही है। यह परीक्षा राज्य भर में बनाए गए 498 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित की जा रही है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत बिहार पुलिस में लंबे समय से रिक्त पड़े सब-इंस्पेक्टर के पदों को भरा जाएगा।

आयोग के मुताबिक, परीक्षा दो पालियों में कराई जा रही है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है, ताकि सुरक्षा जांच और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके।

परीक्षा को पूरी तरह नकल मुक्त और निष्पक्ष बनाने के लिए आयोग ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा। बिना पहचान पत्र के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

इसके अलावा, परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर या किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। यदि किसी उम्मीदवार के पास प्रतिबंधित सामग्री पाई जाती है, तो उसकी परीक्षा तत्काल रद्द की जा सकती है।

आयोग ने OMR शीट भरते समय भी विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। रोल नंबर और अन्य विवरण गलत भरने पर उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी।

कुल मिलाकर, BPSSC की ओर से इस परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी उम्मीदवारों से नियमों का पालन करने की अपील की गई है।