यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 6 से 9 दिसंबर तक पटना से दिल्ली के लिये चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें सूची

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 6 से 9 दिसंबर तक पटना से दिल्ली के लिये चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें सूची

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 6 से 9 दिसंबर तक पटना से दिल्ली के लिये चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें सूची
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Dec 06, 2025, 12:24:00 PM

दिल्ली के लिए यात्रियों की भारी भीड़ और कई उड़ानों के रद्द होने का असर अब ट्रेनों पर भी दिख रहा है। 10 से 15 दिसंबर तक दिल्ली जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में सीटें पूरी तरह भर चुकी हैं। हालात ये हैं कि वेटिंग टिकट भी जारी नहीं हो पा रहे। ऐसे में यात्रियों को राहत देने के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने पटना और दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) के बीच विशेष ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। ये स्पेशल ट्रेनें 6 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच चलाई जाएंगी।

स्पेशल ट्रेनों की समयसारणी इस प्रकार है:

  • 02309 पटना–आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल:
    6 एवं 8 दिसंबर को रात 8:30 बजे पटना से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 3:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

  • 02310 आनंद विहार टर्मिनल–पटना स्पेशल:
    7 और 9 दिसंबर को शाम 7:00 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन दोपहर 2:00 बजे पटना पहुंचेगी।

  • 02395 पटना–आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल:
    7 दिसंबर को रात 8:30 बजे पटना से चलेगी और अगले दिन सुबह 3:00 बजे गंतव्य स्टेशन पहुंचेगी।

  • 02396 आनंद विहार टर्मिनल–पटना स्पेशल:
    8 दिसंबर को शाम 7:00 बजे प्रस्थान, अगले दिन दोपहर 2:00 बजे पटना आगमन।

  • 05563 दरभंगा–आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल:
    7 दिसंबर को शाम 6:15 बजे दरभंगा से रवाना, अगले दिन रात 9:15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

  • 05564 आनंद विहार टर्मिनल–दरभंगा स्पेशल:
    9 दिसंबर को रात 12:05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 11:00 बजे दरभंगा पहुंचेगी।