पटना में एक और हॉस्टल कांड का खुलासा हुआ है. 6 जनवरी को पटना के ही एक हॉस्टल में औरंगाबाद की छात्रा (15 वर्ष) की हत्या की गई. वह एग्जिबिशन रोड के परफैक्ट गर्ल्स पी.जी. हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी. इस मामले में परिजनों ने एफआईआर दर्ज कर हॉस्टल संचालक समेत अन्य अज्ञात लोगों पर आरोप लगाया है.
एफआईआर के मुताबिक, परिजनों ने मुसाहीद रेजा, मुकर्रम रेजा, हॉस्टल के संचालक, वार्डेन खुशबू कुमारी, हॉस्टल के इंचार्ज, उसकी सहेली समेत अन्य अज्ञात लोगों पर आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि इन सब की मिलीभगत से उनकी बेटी की हत्या की गई. एफआईआर में यह भी बताया गया कि छात्रा की डेड बॉडी को पुलिस और पेरेंट्स के नहीं रहते हुए बेड पर रखा गया. इसके बाद मौके पर जब पुलिस पहुंची तब उसे पुलिस की गाड़ी से ही पीएमसीएच ले जाया गया.
परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि छात्रा की बॉडी और विडियो रिकॉर्डिंग देखने के बाद उन्हें पूरा विश्वास हो गया कि उनकी बच्ची की साजिश के तहत हत्या कर दी गई. परिजनों ने पुलिस से मामले में सख्ती से जांच कर कार्रवाई की मांग की है.