Angels Around संगठन ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि जब दिल में सेवा और नेकी की भावना हो, तो इंसान गरीबों और ज़रूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा समय निकाल ही लेता है।
Angels Around संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज में जहाँ कहीं भी और जिसे भी मदद की आवश्यकता हो, वहाँ सभी एकजुट होकर हर संभव सहायता पहुँचाना है। इसी क्रम में संगठन की सचिव पवनप्रीत कौर और उनकी पूरी टीम — लीना भारतीय, वर्षा, नीतू एवं श्यामली — ने मिलकर चीना कोठी स्थित संस्था
‘Sahajshakti Sarvakalyaan Trust’ में बस्ती के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के बच्चों के बीच कंबल वितरित किए।
उल्लेखनीय है कि Sahajshakti Sarvakalyaan Trust सच्ची समाज सेवा के प्रति समर्पित एक संस्था है, जहाँ चीना कोठी बस्ती एवं दक्षिणी मंदिरी बस्ती के अनगिनत बच्चे और महिलाएँ निःशुल्क शिक्षा एवं आत्मनिर्भरता के लिए कौशल प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
संस्था की सचिव वंदना झा ने बताया कि उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य समाज के पिछड़े वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ना और उन्हें सामान्य वर्ग के साथ बराबरी से आगे बढ़ने के योग्य बनाना है। उन्होंने कहा कि गरीबी, बस्ती, ऊँच-नीच और जात-पात जैसी संकीर्ण मानसिकताओं को बच्चों के मन से निकालकर उन्हें एक सभ्य और जिम्मेदार नागरिक बनाने में संस्था निरंतर प्रयासरत है।