बिहार सरकार ने नए साल 2026 के लिए सरकारी सेवकों के लिए छुट्टियों की सूची जारी कर दी है। इस सूची के अनुसार कुल 35 दिनों की सरकारी छुट्टी घोषित की गई है। हालांकि, इनमें से 6 छुट्टियां रविवार के दिन पड़ने के कारण कर्मचारियों को उनका अतिरिक्त लाभ नहीं मिल पाएगा। इस तरह प्रभावी रूप से केवल 29 दिनों की सरकारी छुट्टी ही मिल सकेगी। यदि वर्ष के 52 रविवारों को भी इसमें जोड़ा जाए, तो कुल मिलाकर सरकारी कर्मचारियों को 81 दिनों की छुट्टियां प्राप्त होंगी। इसके अलावा, राज्य सरकार ने कर्मचारियों को 22 दिनों का ऐच्छिक अवकाश भी प्रदान किया है, जिससे उन्हें व्यक्तिगत जरूरतों के अनुसार अवकाश लेने की सुविधा मिलेगी।
बिहार सरकार ने 2026 के लिए जो छुट्टियों की सूची जारी की है, उसमें सभी सरकारी विभागों के लिए सामान्य, सार्वजनिक और ऐच्छिक अवकाश शामिल हैं। 2026 में कार्यपालक आदेश के तहत सामान्य छुट्टी 11 दिनों की है। इनमें से दो छुट्टियां रविवार को पड़ रही हैं, जबकि एनआई एक्ट के तहत 24 छुट्टियां हैं। एनआई एक्ट, 1881 के तहत कुल 24 में चार छुट्टियां रविवार को पड़ रही हैं। इनमें एक मई को मई दिवस और गुरु पूर्णिमा की भी छुट्टी है। इस तरह नए साल में कर्मचारियों को 35 छुट्टियां मिलेंगी।
इस वर्ष कार्यपालक आदेश के तहत सामान्य छुट्टी 11 हैं। इनमें वसंत पंचमी (23 जनवरी), संत रविदास जयंती (01 फरवरी), शब-ए-बारात (04 फरवरी), महाशिवरात्रि (15 फरवरी), सम्राट अशोक अष्टमी (26 मार्च), वीर कुंवर सिंह जयन्ती (23 अप्रैल), जानकी नवमी (25 अप्रैल), कबीर जयंती (29 जून), चेहल्लुम (04 अगस्त), दुर्गा पूजा (सप्तमी) (17 अक्टूबर), चित्रगुप्त पूजा भाई दूज (10 नवंबर) शामिल है।
एनआई एक्ट के तहत सार्वजनिक अवकाश 24 हैं। इनमें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), होली (3 और 4 मार्च), ईद उल फितर (21 मार्च), बिहार दिवस (22 मार्च), रविवार, रामनवमी (27 मार्च), महावीर जयंती (31 मार्च), गुड फ्राइडे (3 अप्रैल), आंम्बेडकर जयंती (14 अप्रैल), मई दिवस (एक मई), बुद्ध पूर्णिमा (एक मई), ईद उल जोहा (28 मई), मुहर्रम (26 जून), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), हजरत मुहम्मद साहब का जन्मदिन (26 अगस्त), श्रीकृष्णजन्माष्टमी (04 सितम्बर), गांधी जयंती (02 अक्टूबर), दुर्गा पूजा (18-20 अक्टूबर), दीवाली (8 नवंबर), छठ पूजा (15-16 नवंबर), क्रिसमस 25 दिसंबर शामिल हैं।