शराबबंदी की खुली धज्जियाँ, नशे में धुत 5 ऑर्केस्ट्रा गर्ल्स गिरफ्तार, प्रशासन में मचा हड़कंप

बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है, लेकिन ऐसा लगता है कि अपराधी और अवैध शराब कारोबारी इस कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं। ताजा मामला लखीसराय जिले से सामने आया है, जिसने पुलिस प्रशासन और सरकार के शराबबंदी के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

शराबबंदी की खुली धज्जियाँ, नशे में धुत 5 ऑर्केस्ट्रा गर्ल्स गिरफ्तार, प्रशासन में मचा हड़कंप
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Dec 15, 2025, 3:30:00 PM

बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है, लेकिन ऐसा लगता है कि अपराधी और अवैध शराब कारोबारी इस कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं। ताजा मामला लखीसराय जिले से सामने आया है, जिसने पुलिस प्रशासन और सरकार के शराबबंदी के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

लखीसराय में उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ। बंगाल से आर्केस्ट्रा प्रोग्राम के लिए आईं पाँच डांसरों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की, जिसके बाद ये गिरफ्तारियां हुईं।

विरोध करते हुए ऑर्गनाइजर की ओर से थाना को सूचना दी गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और मौके से आठ लोगों को पकड़ा। पुलिस ने पांचों युवतियों को भी हिरासत में लिया और सभी को उत्पाद थाना ले जाया गया। जहां मेडिकल जांच के दौरान शराब सेवन की पुष्टि हुई।

छापेमारी के दौरान सभी युवतियां शराब के नशे में पाई गईं। अल्कोहल रिपोर्ट के आधार पर उत्पाद अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। कवैया थाना अध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने पंजाबी मोहल्ला और पचना रोड क्षेत्र में छापेमारी की।